बागपत, मई 3 -- प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन ने शुक्रवार को डीएम को मांग पत्र सौंपकर शिक्षकों के साथ अभिभावकों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने कहा कि कुछ विद्यालयों में अभिभावक छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों से गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है। बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक जितेंद्र कुमार आर्य के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। बाद में थाने में झूठी तहरीर देकर आरोप लगाया कि बच्चों को डंडे के बल पर वैक्सीन लगवाई गई। बताया कि विद्यालय केवल शासनादेशों का पालन कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती। इस मौके पर अध्यक्ष प्रवेंद्र खोखर, संजीव तोमर, सोनू चौहान, नीरज राजपूत, मुकेश, राजकुमार शर्मा, सुनील आर्य आदि मौजूद रह...