औरंगाबाद, अगस्त 1 -- कुटुम्बा प्रखंड के अंबा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर असोसिएशन की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता और सचिव दिनेश प्रसाद के संचालन में आयोजित इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में ई-संवर्धन पोर्टल, यू-डाइस, और स्टूडेंट्स प्रोग्रेशन जैसी ऑनलाइन प्रक्रियाओं को पूरा कर स्कूलों की मान्यता नवीकरण पर जोर दिया गया। सभी स्कूलों से इंस्पायर अवार्ड के लिए कम से कम पांच-पांच छात्रों का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। 25 प्रतिशत कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया गया। हालांकि, 2019-20 से अब तक ऑफलाइन नामांकित छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलने पर चिंता जताई गई। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि ऑनलाइन आवेदन न कर पाने वाले छात्रों के लिए वैकल्...