भागलपुर, नवम्बर 19 -- प्रखंड के पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर अस्पताल मोड़ के पास एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए जबकि चालक और खलासी फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पीरपैंती थाने की 112 डायल व अवर निरीक्षक अमोद ठाकुर मौके पर पहुंचे और सभी घायल बच्चों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। एक बच्ची को रेफर कर दिया गया। अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं। घायल बच्चों में मलिकपुर का प्रिंस, प्रसवन्ना की अनुष्का, हरिहर राज, माही, मधुबन टोला की कृतिका, रुद्र, अभिनव, अंकुश, खुशी, आरोही, समर्पित आदि शामिल हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही व क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार...