फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। प्रदेश के निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए नियम हैं, लेकिन स्कूल संचालक इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। अप्रैल में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ अभिभावकों का सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो जाता है। निजी विद्यालयों को नए सत्र में फीस बढ़ाने से पूर्व जिला शिक्षा विभाग को सूचना देनी होती है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म-छह भरकर उसकी एक कॉपी जिला शिक्षा अधिकारियों के पास भेजनी होती है, जिससे अधिकारियों के संज्ञान में रहे कि विद्यालयों ने किस मद में कितनी फीस बढ़ाई। इसके अलावा फीस को लेकर विद्यालयों की मॉनिटरिंग हो सकें, मगर स्मार्ट सिटी के निजी विद्यालय प्रबंधन कभी सरकारी आदेशों को गंभीरता से नहीं लेते। हर वर्ष नया सत्र शुरू होने पर फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूलों के सामने हंगामा करते हैं और ...