छपरा, फरवरी 22 -- निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी निजी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा ने निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश जिले के विद्यालयों में संचालित वाहनों में बच्चों की अधिक संख्या और सुरक्षा उपायों की कमी को देखते हुए जारी किया गया है। निर्देश के अनुसार, अब वाहनों में सीट के अनुपात में ही बच्चे बैठाए जाएंगे और किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग नहीं होगी। सभी स्कूलों को बाल परिवहन समिति का गठन करना अनिवार्य किया गया है, जो सुरक्षा मानकों की निगरानी करेगी। स्कूलों में सीट के अनुसार अलग-अलग बैच में कक्षाएँ चलाने की भी व्यवस्था करनी होगी, ताकि बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर न हों। इसके अलावा, प्रत्येक स्कूल बस में गति सीमा 20 किम...