रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के एक निजी स्कूल की वार्षिक फीस में मनमानी तरीके से बढ़ोतरी, बिना पैरेंट टीचर एसोसिएशन की सहमति के मासिक शुल्क बढ़ाने की जांच के आदेश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिए हैं। सोमवार को जनता दरबार में उपायुक्त के पास इसकी शिकायत मिली थी। अभिभावकों ने उपायुक्त को बताया कि स्कूल द्वारा विविध खर्च एवं परीक्षाफल के समय मैगजीन एवं डायरे के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पूरे मामले की जांच कर उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सरकारी स्कूल की जमीन हड़पने की जांच के आदेश ओरमांझी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यायल ईचादाग की जमीन को ग्रामीणों द्वारा हड़पने की प्रयास का मामला जनता दरबार में आया। आवेदक द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य के लिए सामग्री भी गिरा दी गयी...