बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- निजी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट, दर्जनभर जख्मी चार छात्रों का फूटा सिर, एक के पीठ में गंभीर चोट बिहारशरीफ के कचहरी रोड आरपीएस स्कूल की घटना क्लास रूम में नौवीं और दशवीं के बच्चों के बीच हुई मारपीट फोटो : आरपीएस स्कूल-बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में शनिवार को हंगामा करते जख्मी छात्रों के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रसिद्ध निजी स्कूल में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दर्जनभर छात्रों को चोट लगी है। चार छात्रों का सिर फूट गया है। एक का पीठ फट गया है। उसे दर्जनभर टांके लगाये गये हैं। छह छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। अन्य छात्रों का इलाज निजी अस्पतालों में कराया गया है। स्कूल टाइम में क्लास रूम में ही नौवीं और दशवीं के छात्रों के...