संभल, जून 22 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज में शनिवार को एक निजी स्कूल में प्रशासनिक छापेमारी के दौरान अप्रत्याशित और चिंताजनक गतिविधियां सामने आईं। गर्मियों की छुट्टी के चलते बंद पड़े इस स्कूल के भीतर किराने का सामान, पैकिंग मशीनें, और चिप्स सुखाने जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ कुर्बानी के कथित सबूत भी मिले हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई है। डीएम के आदेश पर पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया और बीएसओ को जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार दोपहर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी व प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी मोहल्ला लक्ष्मनगंज स्थित मस्जिद के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां से जाने के बाद अधिकारियों को नगर पालिका की जमीन पर एक निजी स्कूल होने की जानकारी हुई। स्कूल गर्मी का अवकाश होन के कारण बंद था। इस दौरान अधिकारि...