नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। निजी स्कूलों की ओर से की गई फीस वृद्धि को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए निजी स्कूल फीस रेगुलेशन बिल पर आप ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह बिल गुपचुप तरीके से कैबिनेट में पास किया गया है। इस पर जनता से कोई सुझाव नहीं लिया गया। लेकिन आप पार्टी जनता से इस पर सुझाव लेना चाहती है। परिजन इस बिल को लेकर अपने सुझाव fee.consultation.aap@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। आप उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएगी। मंगलवार से आप विधायक दल इस बिल को लेकर लगातार बैठक करेगा और परिजनों से मिलकर सुझाव लेगा। आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली के निजी स्कूलों ने बेतहाशा फीस वृद्धि की है। कई स्कूलों ने 30 से 70 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली का मध्यम वर्...