पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। सीमांत में एक निजी स्कूल की प्रबंधिका को अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो-मैसेज भेज रहा है। इससे परेशान प्रबंधिका ने पुलिस में तहरीर देकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 26 अप्रैल को प्रबंधिका को एक अंजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर पहले आडियो कॉल आई। अगले दिन 27 अप्रैल को उक्त नंबर से अश्लील फोटो भेजी गई। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी इस तरह का एक मामला सामने आया था। सरकारी विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी को अज्ञात मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो, वीडियो प्रसारित की गई। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...