काशीपुर, जून 20 -- बाजपुर। शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे क्षेत्र के प्रतिष्ठित निजी स्कूल के कुछ अध्यापकों ने सामूहिक तहरीर देकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो डालकर आपत्तिजनक रील अपलोड करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मैरियंस एक्स नाम की आईडी से अपलोड इस रील में शिक्षकों की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इन अध्यापकों ने पुलिस से जांच की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि निजी स्कूल के शिक्षकों की ओर से एक तहरीर मिली है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं जिसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...