बुलंदशहर, फरवरी 17 -- नगर क्षेत्र में डीएम रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों के दो गुटों में सोमवार दोपहर को जमकर मारपीट हुई। सड़क पर ही दोनों गुट के छात्र भिड़ गए। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। छात्रों के एक गुट पर बाहरी युवकों को बुलाकर मारपीट कराने का आरोप है। घटना की सूचना पर पुलिस और स्कूल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीएम रोड स्थित एक निजी स्कूल के कक्षा 11 और 12 के छात्रों में दो गुट में तनातनी चल रही है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों गुट के छात्र गेट के बाहर भिड़ गए। उस दौरान हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया। इसके बाद रास्ते में केंद्रीय विद्यालय के बाहर सड़क पर ही छात्रों के दोनों गुट में फिर से मारपीट हो गई। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने गुल...