गुड़गांव, फरवरी 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव खेड़ा खुर्मपुर स्थित निजी स्कूल के अकाउंटेंट ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने स्कूल प्रबंधन पर एकाउंटेंट को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इससे परेशान होकर एकाउंटेंट ने यह कदम उठाया है। गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भांगरौला निवासी राहुल ने थाना सेक्टर-10ए में दी शिकायत में कहा कि उसका बड़ा भाई रंजीत सिंह निजी स्कूल में पिछले करीब ढाई साल से काम कर रहा था। आरोप है कि स्कूल के मालिक राजेश व सुशील उसके ऊपर दबाव बनाते थे। घरेलू कार्य के लि ऑनलाइन अकाउंट से राशि निकलवाते थे। उसके भाई से रेवाड़ी के गांव जखाला स्थित कॉलेज में देर रात तक काम करवाते थे। मानसिक दवाब के बावजूद रंजीत अपने काम पूरी तत्परता से करता था। गत चार फरवरी की...