घाटशिला, मई 15 -- घाटशिला।घाटशिला मे चल रहे छोटे बड़े निजी विद्यालयों का एक संगठन निजी स्कूल एसोसिएशन का गठन गुरुवार के दिन किया गया, इसको लेकर एक बैठक बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदीर घाटशिला मे रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदीर के प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर समेत अन्य बड़े शहरों मे निजी विद्यालयों का संगठन सुचारु रूप से कार्य कर रहा है। जिससे विद्यालय को आये दिन आने वाली समस्याओं मे मदद मिलती है, इस अवसर पर इरवाईन एडवेंटिस्ट स्कूल के मैनेजर सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि बैठक की जानकारी पूर्व से बने ग्रुप में दी गयी थी, परंतु सम्भवत सबो को इस मीटिंग की जानकारी नहीं हुई, इस वजह से सभी विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो पाए। बैठक मे निजी विद्यालय के संचालन मे आये दिन आने वाली परेशा...