फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय ने उन निजी स्कूलों को अंतिम अवसर दिया है, जो अभी तक किन्हीं कारणों से फार्म-6 में फीस बढ़ोतरी संबंधी जानकारी नहीं दे सके हैं। ऐसे विद्यालयों को फार्म-6 भरकर ऑनलाइन जमा करने की अंतिम बढ़ाकर सात मई कर दी गई है। दूसरी ओर अभिभावक शिक्षा निदेशालय के फैसले से निराश हैं। उनका कहना है कि निजी विद्यालयों को फार्म-6 भरने में रियायत देने का प्रभाव उन पर पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी में हरियाणा शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 1800 स्कूल हैं।इन विद्यालयों को फीस बढ़ाने संबंधी जानकारी शिक्षा विभाग को फार्म-6 पर ऑनलाइन देनी होती है और उसकी एक कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय में भी जमा करानी होती है। अभी तक फार्म-6 भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। शिक्षा निदेशालय ने बुधवार देर शाम ...