लखीसराय, फरवरी 21 -- लखीसराय। नया बाजार स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा नामांकन के लिए मिले आवेदन का ऑनलाइन रैंडमाइजेशन कर विद्यालय के लिए आवंटन दिया गया। सत्र 2025 -26 के लिए प्राप्त कुल 693 गरीब बच्चों के आवेदन में से विभिन्न कर्म से 25 फॉर्म को पहले ही रिजेक्ट कर दिया गया था। इस तरह 668 आवेदन का रेंडमाइजेशन में शामिल किया गया। जिसमें 630 छात्रों के नाम से अलग-अलग विद्यालय आवंटित कर दिया गया। सिर्फ 18 छात्रों के लिए अलग से अगले अभियान में इसको द्वितीय चरण के रैंडमाइजेशन में शामिल किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह एवंअतिकुर रहमान ने बताया कि निजी विद्यालय के कई संचालक और अभिभावक कार्यालय में उपस्थित थे। सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत...