औरंगाबाद, जनवरी 7 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 25 प्रतिशत सीटों पर अल्पसंख्यक समूह, वंचित वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और छात्र पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। विभाग ने बताया कि 2 फरवरी तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन किया जाएगा, 3 फरवरी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी, 6 फरवरी तक सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन होगा तथा 7 फरवरी से 21 फरवरी तक विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के वे बच्चे श...