लखनऊ, जनवरी 19 -- कैचवर्ड : आरटीई दाखिले - तीन चरणों में 29 मार्च तक चलेगी प्रवेश की प्रक्रिया - आरटीई में 68 हजार निजी स्कूलों में 6.80 लाख सीटें लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत मुफ्त दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू होगी। तीन चरणों में 29 मार्च तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। आरटीई के तहत 68 हजार निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों के मुफ्त दाखिले के लिए 6.80 लाख सीटें हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://rte25.upsdc.gov.in के माध्यम से किए जाएंगे। निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से शैक्षिक सत्र 2026-27 में आरटीई दाखिले की समय-सारिणी सोमवार को जारी कर दी गई। नर्सरी व कक...