पलामू, फरवरी 28 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए 25 प्रतिशत सीट पर बीपीएल परिवार के बच्चों का दाखिला मार्च में शुरू होगा। जिले में मान्यता प्राप्त 15 स्कूल संचालित है। जहां पर राइट टू एजूकेशन के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए आरंभिक कक्षाओं में सीट निर्धारित किया जाएगा। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आरंभिक कक्षाओं में सामर्थ्य सीट के सापेक्ष 25 प्रतिशत सीट बीपीएल बच्चों के लिए सुरक्षित रखना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि इस बार समय से बीपीएल परिवारों के बच्चों का दाखिला मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च माह में ऑनलाईन आवेदनों के माध्यम से बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए पिछले साल ही पोर्टल बनवाया गया है। उन्होंने कहा कि नि...