मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निजी स्कूलों में भी अब ओपेन बोर्ड का सेंटर चलेगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) का स्टडी सेंटर बनाने को लेकर जिला समेत सूबे के निजी स्कूल आवेदन कर सकेंगे। सभी स्कूलों को इसको लेकर निर्देश मिला है। अपने यहां केंद्र बनाने के लिए स्कूल अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। निजी स्कूलों में ओपन बोर्ड का सेंटर बनने से छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी। वे पास के ही स्टडी सेंटर में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। कम केंद्र होने की वजह से दूरदराज के अभ्यर्थियों को वहां पहुंचने में परेशानी होती थी। इसके साथ ही जिले समेत सूबे के निष्क्रिय पड़े केंद्रों को दुरुस्त भी किया जाएगा। जिले में 30 में महज 17 केन्द्र ही चल रहे हैं। पिछले दिनों इन केंद्रों की जांच कराई गई थी जिसमें यह सामने आया था। ओपन बोर्...