अयोध्या, अप्रैल 19 -- अयोध्या। प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चों के प्रवेश के नाम पर मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों के साथ समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने बुद्धि- शुद्धि यज्ञ किया। सपा नेता ने विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी की। बीकापुर के लोटन का पुरवा, रामनगर में बुद्धि- शुद्धि यज्ञ करके प्रदेश सरकार से प्राइवेट स्कूलों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में विजय प्रताप शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, अजय वर्मा, पवन यादव, शेखर कोरी, जगपाल निषाद, बृजलाल कनौजिया, सुंदरम पांडेय, शत्रुघ्न गौड़ व अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...