नवादा, जून 30 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 280 गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में पहली कक्षा म गरीब बच्चों का नामांकन नहीं हो सका का है। इसके कारण इन बच्चों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है। गरीब बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किया था, जिसमें स्कूल 1500 बच्चों का चयन किया गया था। पहली सूची में 886 बच्चों का चयन किया गया, जबकि दूसरी सूची में 608 बच्चों का चयन हुआ तथा तीसरी सूची में 28 बच्चे का चयन निजी स्कूलों में दाखिले के लिए किया गया। इनमें 280 बच्चों का दाखिला अभी तक नहीं हो सका है। स्कूल से घर की दूरी ज्यादा होने के कारण के बच्चे नामांकन नहीं ले सके हैं। आरटीई के तहत ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से गरीब व अलाभकर समूह के बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में किया जाता है। निजी स्कू...