मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नामांकन को लेकर चौथे और आखिरी चरण का रेंडमाइजेशन (लॉटरी) गुरुवार को हुआ। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों के नामांकन को लेकर आए आवेदन और रिक्ति के आधार पर जिले के निजी स्कूलों में सीट आवंटित किया। जिले में 88 सीट पर नामांकन होना बाकी है। पहले के तीन चरण के 80 और चौथे चरण के 8 बच्चों का नामांकन निर्धारित स्कूलों में लिया जाना है। 19 जुलाई तक का अल्टीमेटम सभी निजी स्कूलों को दिया गया है। ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आवेदन के आधार पर रेंडमाइजेशन राज्य कार्यालय से एक-एक जिला करके किया गया। जिले से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित निजी विद्यालय संचालक और अभिभावक मीटिंग में शामिल हुए। नामांकन नहीं लेने वाले स्...