जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- निजी स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली लॉटरी पर शिक्षा विभाग की पैनी निगाह है। लाटरी की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी। 17 जनवरी को इसके रिजल्ट जारी किये जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस बारे में स्कूलों को निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने 16 जनवरी तक जिला शिक्षा विभाग को एडमिशन से जुड़ी सारी उपलब्ध कराने को कहा है। विभाग ने सोमवार को सभी सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस बारे में पत्र भेजा है। पत्र में नर्सरी व अन्य छोटी कक्षाओं में दाखिले के लिए 5 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच लॉटरी का आयोजन करने का आदेश दिया है। ज्यादातर स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। साथ ही कहा है निजी स्कूल लॉटरी के आयोजन के संबंध में विभाग को पहले जानकारी देंगे। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगी...