विकासनगर, मार्च 5 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अपवंचित बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने का पोर्टल विधिवत रूप से शुरू हो गया है। पोर्टल खुलने के बाद बुधवार को खंड परियोजना कार्यालय में 50 आवेदन पत्र दस्तावेजों की जांच कराने के लिए जमा कराए गए। इन दिनों खंड परियोजना कार्यालय में आरटीई के तहत प्रवेश के इच्छुक नौनिहालों के आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। इसके लिए कार्यालय में एक अलग काउंटर लगाया गया है। हालांकि आवेदनों की संख्या बढ़ने पर एक काउंटर पर ही जमा करना मुश्किल होगा। फिलहाल एक ही काउंटर पर आवेदन जमा करने की सुविधा है। बुधवार को पहले दिन सुबह से आवेदन जमा करने के लिए अभिभावकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक 50 आवेदन पत्र दस्तावेजों की जांच के लिए जमा कराए गए। आरटीई प्रभारी सरदार हरजिंदर सिंह ने ब...