रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। तहसील बिलासपुर में कक्षा एक से आठ तक के तीन निजी विद्यालयों में इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन पाए जाने पर डीआईओएस ने स्कूलों के संचालन पर रोक लगाए जाने के लिए नोटिस जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बिलासपुर क्षेत्र के ग्रीन गार्डन एजुकेशनल एकेडमी, नव चेतना शिक्षा सदन और आर एम पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कक्षा 1 से 8 तक मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवैध रूप से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन पाया गया। डीआईओएस अंजलि अग्रवाल ने बताया कि सभी विद्यालयों को अवैध संचालन को बंद कराने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि कक्षाओं का संचालन होता पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...