मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी तीन दिन बढ़ाने का आदेश दिया है। अब ये स्कूल 18 जून तक बंद रहेंगे। डीएम के जारी आदेश में कहा गया है कि आठवीं से ऊपर की कक्षाएं भी 10 बजे तक ही चलेंगी। दरअसल, सरकारी स्कूलों में 22 जून तक गर्मी की छुट्टी है, लेकिन जिले के कई निजी स्कूलों में 15 जून तक ही छुट्टी दी गई थी। 16 जून को स्कूल खुलने थे। लेकिन अभी भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। हालात को देखते हुए डीएम ने निजी स्कूलों को गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं नौ बजे तक पोषाहार बांट कर आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी बंद करने का निर्देश है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीईओ, डीपीओ के साथ ही एसडीओ और थानाध्यक्ष को इस आदे...