मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब अभिभावक 10 फरवरी तक कर ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की कम संख्या को देखते हुए तिथि बढ़ाई गयी है। पहले 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, अब इसे बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दी गई है। संभाग प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 310 बच्चों ने ही निजी स्कूलों में कक्षा एक में नि:शुल्क नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जबकि बार-बार आग्रह के बाद भी 22 स्कूलों ने अब तक कक्षा एक की क्षमता को ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। जिले के प्रस्विकृत 372 निजी विद्यालयों में 350 ने ही कक्षा एक की क्षमता को अपडेट किया है। श्री मिश्रा ने कहा कि हालां...