गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। जिले के 25 निजी स्कूलों में एससीईआरटी किताबें बच्चों को पढ़ाई जा रही है। 75 स्कूलों में दूसरे प्रकाशन की किताबें लागू की गई। निजी स्कूल संचालकों की मनमानी को लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की पुस्तकें न लगवाने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जांच कराई गई। जांच में यह खुलासा हुआ है कि निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बच्चों को पढ़ाई जा रही हैं। स्कूलों में समय पर किताबें नहीं पहुंची: निजी स्कूलों की ओर से हवाला दिया गया है कि एससीईआरटी की ओर से लागू की गई किताबें समय पर नहीं पहुंचाई गई। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसको लेकर निजी प्रकाशन की किताबें स्कूलों में लागू करके पढ़ाई कराई जा रही है। जिले के सरकारी स्कूलों में 10 प्रतिशत से अधिक छात्रों को अभी तक कि...