पटना, जनवरी 15 -- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर की अध्यक्षता की निजी स्कूल संगठनों के साथ प्रतिनिधियों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आईटीई के तहत नामांकित बच्चों के बदले दी जाने वाली (प्रतिपूर्ति) राशि का भुगतान हो जाएगा। इसके लिए जिलों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। निजी स्कूल संगठनों से कहा गया कि आरटीई के तहत नियमानुसार नामांकन लें। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नामांकन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जायेगा। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन, नामांकन के बदले निजी स्कूलों को बतौर प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाने वाली राशि का भुगतान और नि...