जमशेदपुर, मई 7 -- शहर के निजी स्कूलों में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लेने के लिए मंगलवार को लॉटरी की गई। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार लॉटरी की पूरी प्रक्रिया उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति में एक-एक कर 43 वैसे विद्यालय, जिसमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फॉर्म प्राप्त हुए थे, उनमें लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया। अन्य 22 विद्यालय, जिसमें कम संख्या में फॉर्म मिले थे, उनकी भी प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान सभी विद्यालयों को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया, जिसके आधार पर सात दिन में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण की जाएगी। मंगलवा...