जमशेदपुर, जनवरी 30 -- जिले के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया फरवरी माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी। विभाग की ओर से जल्द ही वेबसाइट खोलने की तिथि जारी की जाएगी। इसबार भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने जिले के 54 सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों से विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या का ब्योरा मांगा गया है। जिले के कुल 54 मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25% सीटें आरटीई के तहत बीपीएल विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि, स्कूलों की ज्यादातर सीट जानकारी के अभाव में खाली रह जाती है। बीपीएल परिवार इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। जिले में बीपीएल बच्चों के लिए लगभग 1750 सीटें है। निजी स्कूलों में सामान्य सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब बीपीएल बच्चों के नामांकन लिए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पह...