आजमगढ़, जुलाई 18 -- आजमगढ़। चिल्ड्रेन कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी के निधन शुक्रवार को शहर के निजी स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। विद्यालयों में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। उधर, उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित सुभाषचंद्र तिवारी कुंदन और राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित संजय कुमार पांडेय सरस ने कहा कि शिक्षा जगत का एक सितारा अस्त हो गया। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में चिल्ड्रेन कालेज पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...