गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के निजी स्कूलों में अपार आईडी का काम बहुत पीछे चल रहा है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में जिला पिछड़ रहा है। ऐसे में निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने के लिए सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सरकारी स्कूलों के शिक्षक निजी स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके साथ बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी निजी स्कूलों में निरीक्षण के लिए लगाई जाएगी। जिला समन्वयक मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन रुचि त्यागी ने बताया कि जिले में लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों की अपार आईडी अभी नहीं बनी है। इसके साथ 150 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें एक भी बच्चों की अपार आईडी नहीं बनाई गई है। सरकारी स्कूलों में अपार आईडी बनाने का 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूलों को सख्ती से अपार आईडी बनाने ...