फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर/खागा। यू डायस पोर्टल के ड्रॉप बॉक्स में हजारों बच्चों की मौजूदगी ने बेसिक शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि परिषदीय विद्यालयों से पास आउट हो चुके बच्चों को निजी एवं अन्य विद्यालयों द्वारा इम्पोर्ट न किए जाने से ऐसे हालात बने हैं। इसके बावजूद विभाग निजी स्कूलों की बजाए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर दबाव बना रहा है। वेतन रोकने के लिए पत्र भी जारी हो चुके हैं। बीते कई माह से परिषदीय स्कूलों के शिक्षक नए तनाव से गुजर रहे हैं। विभाग ने यह तनाव उन्हें ड्रॉप बॉक्स खाली करने को लेकर दिया है। विभाग का निर्देश है कि परिषदीय स्कूलों के जो बच्चे पास आउट हो चुके हैं या फिर जो भी उनकी वस्तुस्थिति है, यदि यह बच्चे यू डायस पोर्टल के ड्रॉप बॉक्स में हैं तो उन्हें सम्बन्धित विद्यालय में इम्पोर्ट कराय...