नोएडा, जून 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निजी स्कूलों में जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में बच्चों को नई बसों में सफर का मौका मिलेगा। परिवहन विभाग के अनुसार स्कूलों ने करीब 55 नई बसों का पंजीकरण कराया है। जिले में निजी स्कूलों में दो हजार से अधिक बसें पंजीकृत हैं। इसमें स्कूलों की अपनी 1900 से अधिक बसें हैं। वहीं बाकी ठेके पर संचालित बसें हैं। 15 साल की समयसीमा पूरी कर चुकी बसों का परिवहन विभाग ने पंजीकरण निलंबित कर दिया। लगभग 73 बसों का पंजीकरण निरस्त किया गया है। परिवहन विभाग के अनुसार कुछ स्कूलों ने इन बसों का पंजीकरण सरेंडर करते हुए नई बसें खरीद ली है। स्कूलों ने सूचित किया है कि पुरानी बसों को वे अब सड़कों पर नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बाकी पुरानी बसों का पंजीकरण भी स्कूल सरेंडर कर दें। इससे बसों के पंजीकरण को दस्तावेजों से हटा दि...