जमशेदपुर, फरवरी 1 -- जमशेदपुर के निजी अंग्रेजी स्कूलों के संगठन एसोसिएशन ऑफ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने अभिभावकों के नाम त्राहिमाम पत्र जारी किया है। इसमें एसोसिएशन ने निजी स्कूलों पर अलग-अलग तरह के आर्थिक दबाव का हवाला देते हुए कहा कि यही हाल रहा तो कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों के बीच बहुत कम अंतर रह जाएगा। अलग-अलग तरह की नीतियों के कारण निजी स्कूल आर्थिक दबाव झेल रहे हैं और ऐसी स्थिति में निजी स्कूलों के पास बच्चों के शैक्षणिक सुधार के लिए संसाधनों में वृद्धि करने की क्षमता नहीं बची है। एसोसिएशन ने इस पत्र में कहा कि राज्य सरकार ने अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन में 35% की वृद्धि दर को लागू कर दिया है। इस कारण स्कूलों पर अलग से आर्थिक बोझ बढ़ा है। इसके बावजूद सरकार ने यह फैसला सुनाया है कि निजी स्कूल हर ...