सीवान, जनवरी 26 -- बसंतपुर,एक संवाददाता। नवगठित नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के निजी अलग-अलग स्कूलों में कई हजार छात्र छात्राएं हैं, लेकिन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के नियम सिर्फ कागजों तक ही सीमित हो रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर उपाध्याय ने बताया कि सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल सभी को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार संचालन करना अनिवार्य है। अगर इसके विपरीत से कोई कार्य कर रहा है तो उनके विरुद्ध चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...