कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र मंझनपुर के गुवारा तैयबपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय आदर्श कंपोजिट विद्यालय प्री-प्राइमरी विद्यालय का बतौर विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों को मात देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में प्री-नर्सरी से इंटर तक की पढ़ाई होगी। इसमें कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में बेहतर कक्षाएं बनाई जाएंगी और भवन के साथ-साथ खेल का मैदान एवं कौशल विकास के संसाधन को विकसित किया जाएगा। इन विद्यालयों की सबसे खास बात यह है कि इनमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित होंगी। मुख्यमंत्री...