देवघर, दिसम्बर 5 -- मधुपुर प्रतिनिधि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो. जियाउल हक टार्जन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को ज्ञापन देकर क्षेत्र में चल रहे निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध उचित करवाई और सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों का नियमावली उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों के अभिभावक और कर्मचारी आहत हैं। प्रतिवर्ष बच्चों से री-एडमिशन के नाम पर शुल्क, किताब, जूता, मौजा बिक्री, विद्यालय के कार्यों के लिए अभिभावकों से पैसा लेना आदि धड़ल्ले से हो रहा है। इसका विरोध करने पर बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। अप्रशिक्षित शिक्षकों से अध्यापन का कार्य कराया जाता है, उनको न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...