रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों में फीस की मनमानी वसूली पर नाराजगी जताई है। संगठन के अध्यक्ष अजय राय बोले, एनुअल डेवलपमेंट फीस, लेट फाइन, बिल्डिंग फंड सहित कई तरह के शुल्क लिए जा रहे हैं। लेकिन सरकार का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा। झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। फिर भी प्रशासन निष्क्रिय है। राय ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कई बार सार्वजनिक मंचों से यह दावा कर चुके हैं कि स्कूलों द्वारा यदि ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्क लिया गया तो कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके निजी स्कूलों ने फीस तो बढ़ाई ही, विभिन्न मदों में मनमाना शुल्क भी वसूल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...