जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने निजी स्कूलों की कथित मनमानी के खिलाफ सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बाद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को सात सूत्री ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष ने एक-एक कर सभी समस्याओं को रखा। इस पर डीईओ ने कहा कि उनकी सभी मांगें उचित हैं। इस विषय पर उपयुक्त से समय लेकर जल्द ही सभी निजी स्कूल प्रबंधन को आमंत्रित किया जाएगा और सख्ती से नियम लागू कराया जाएगा। दुबे ने कहा कि सीबीएसई एवं आईसीएसई के जितने भी स्कूल चल रहे, उन सभी का स्ट्रक्चर एक होना चाहिए। उन्होंने कहा, बीपीएल छात्रों का नामांकन बाद में लेने के कारण उनमें ...