बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया। जिले में नए शैक्षणिक सत्र में नौवीं कक्षा में नामांकन का मामला अभी दूर नहीं हो पाया है। एक तरफ है सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मनचाहे स्कूल में नामांकन के लिए विभाग में आवेदन दे रहे हैं दूसरे तरफ निजी स्कूलों से आठवीं कक्षा पास आउट बच्चे अधिक परेशान हैं। सरकारी स्कूल निजी स्कूलों के बच्चों का नौवीं कक्षा में नामांकन लेने में टाल-मटोल कर रहे हैं। इसकी वजह से निजी स्कूलों के बच्चे सत्र शुरू होने के करीब महीने भर बाद भी नामांकन के लिए परेशान हैं। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के बच्चों का नामांकन लेने के लिए काउंटर साइन टीसी की मांग की जा रही है। जबकि राज्य के दूसरे कई जिलों ने काउंटर साइन की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों के बच्चों का नौवीं कक्षा में बिना शर्त नामांक...