पटना, दिसम्बर 12 -- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पीएसएसीडब्ल्यूए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के नेतृत्व में शुक्रवार को एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की। उन्हें यू-डायस पोर्टल पर स्कूल स्तर के विकल्प सक्रिय करने, आरटीई के क्यूआर कोड एवं लंबित भुगतान जारी करने, मान्यता नवीकरण और जन्म तिथि सुधार जैसी प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। सैयद शमायल अहमद ने इस बाबत वीरचंद पटेल पथ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा मंत्री ने शीघ्र समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तिथि की भी घोषणा की। यह 19 से 21 दिसंबर तक चेन्नई में होगा। एक्यूरेट एजुकेशन के निदेशक सोम शेखर ने एसोसिएशन से जुड़े 500 स्कूलों में से...