गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राइट टू एजुकेशन (आरटीई ) के तहत खाली सीटों की जानकारी नहीं देने वाले निजी स्कूलों की मान्यता दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किया जाएगा। हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। विभाग ने निजी स्कूलों का मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमआईएस ) पोर्टल बंद कर दिया है। साथ ही इन स्कूलों में नया दाखिला प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिन्होंने राइट टू एजुकेशन के तहत खाली सीटों की जानकारी नहीं दी है। इन स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया रोक दिए गए हैं। इस समय में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिविंग सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। ताकि स्टूडेंट्स दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिना दिलाया जा सकें। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के करीब ...