नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि स्कूल फीस विधेयक निजी स्कूलों की मनमानी रोकेगा। इस विधेयक से अभिभावकों को आश्वासन मिला है कि अब उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। अब वे दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि निजी स्कूल देश की राजधानी की जरूरत हैं, लेकिन हमने ऐसा प्रावधान किया है कि गरीब का बच्चा भी वहां शिक्षा प्राप्त कर जीवन की राह आसान बना सकेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में उनकी सरकार ने ऐतिहासिक 'दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया है। विधेयक दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, न्याय और जवाब...