मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। निजी स्कूलों की मनमानी पर जल्द ही शिकंजा कस सकता है। डीएम अनुज सिंह ने निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक बुलाई है। इसमें आरटीई के दाखिले न लेने से लेकर निजी विद्यालयों की पुस्तकें व जिला शुल्क नियामक समिति को लेकर आई शिकायतों पर मंथन की उम्मीद है। सबसे अहम मुद्दा आरटीई को लेकर निजी विद्यालयों में दाखिले को लेकर की जा रही आनाकानी को ही माना जा रहा है। अभी आरटीई के दाखिलों को लेकर आ रही शिकायतों पर डीएम ने भी सख्ती बरती थी। निजी विद्यालयों को दाखिले में टाल मटोल न करने को लेकर आदेश भी किया था। अब 10 मई को निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई मामलों पर विस्तार से चर्चा होगी और कुछ विद्यालयों पर नकेल भी कसी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...