हरदोई, अप्रैल 7 -- हरदोई। जिले में निजी एवं कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों पर पड़ रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ सोमवार को अभिभावक संघ ने मोर्चा खोल दिया। जिलाधिकारी को सम्बोधित एक 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ ने शिक्षा विभाग के नियमों और उपभोक्ता अधिकारों की अनदेखी पर गहरी चिंता जताई। राहत दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकांश निजी विद्यालय हर साल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के तहत जिला शुल्क नियामक समिति की अनुमति आवश्यक है। डीजल के दाम स्थिर होने के बावजूद बस शुल्क में बढ़ोतरी हो रही है। महंगी प्राइवेट प्रकाशनों की किताबें थोपना और स्कूल द्वारा निर्धारित दुकानों से स्टेशनरी खरीदने का दबा...