फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर अभिभावकों से की जा रही मनमानी व आर्थिक शोषण को लेकर जनपद में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को युवा विकास समिति और व्यापार मंडल (कंछल गुट) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिला विद्यालय निरीक्षक पर निजी विद्यालयों से साठगांठ का आरोप लगाया। संगठनों ने बताया कि जनवरी से जिला शुल्क नियामक समिति के गठन की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निजी स्कूल सीबीएसई के निर्देशों की अनदेखी कर मनमाने तरीके से फीस वसूली कर रहे हैं। अभिभावकों ने एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य किए जाने की मांग की, क्योंकि निजी प्रकाशकों की किताबें चार से पांच गुना महंगी हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने बताया कि स्कूल प्रबंधक चुनिंदा दुकानों से किताबें बिकवाकर मोटा कमीशन ले रहे ह...