हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था में शोषण और ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन तिकोनिया बुद्ध पार्क में रविवार को नौवें दिन भी जारी रहा। दीप चंद्र के अनुसार, उनके प्रदर्शन व जन-जागरूकता अभियान को अन्य सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने लगा है। उनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में निजी स्कूलों की ओर से रही मनमानी की जा रही है। अत्यधिक फीस वृद्धि, बार-बार यूनिफॉर्म में बदलाव और महंगी किताबों ने अभिभावकों की कमर तोड़ दी है। धरने में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी के कई अहम मुद्दों को उठाया गया, जिनमें शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक, स्कूल यूनिफॉर्म और अन्य महंगे सामानों की अनिवार्यता खत्म करने की मांग प्रमुख रही। प्रदर्शन में उपपा के दिनेश उपाध्याय, अशो...